Khabarwala 24 News New Delhi: Dead Sea दुनियाभर में कई ऐसी अनोखी चीजें हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाते हैं। इन्हीं में से एक जगह है डेड सी। डेड सी जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित एक समुद्र है। इस समुद्र की खासियत यह है कि आप यहां डूब नहीं सकते हैं। अगर आप चाहें तो भी ऐसा होना मुश्किल ही है। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।
क्यों नहीं डूब सकते (Dead Sea)
बता दें कि डेड सी खारे पानी का समुद्र है। इसमें ज्यादा मात्रा में नमक होने के कारण पानी में काफी ज्यादा दबाव बन जाता है, जिस कारण इसमें कुछ भी डूब नहीं सकता है। अगर आप डेड सी में लेटते हैं तो आप इसमें फ्लोट करते हुए तुंरत वापस उपर आ सकते हैं। आपको तैरना आता हो या न आता हो इस समुद्र में जाकर आप खुद ही तैरने लगेंगे।
खोखला है अंदर से समुद्र (Dead Sea)
डेड सी में खारा पानी होने के कारण इसके अंदर कोई भी जीव ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह पाता है। वैसे तो समुद्र के अंदर कई तरह के प्लांट्स होते हैं, लेकिन डेड सी में कोई भी प्लांट्स नहीं होते हैं? इस समुद्र में आपको मछली भी नहीं दिखेगी। यही कारण है कि इस समुद्र का नाम डेड सी रख दिया है।
‘मैजिकल वॉटर’भी कहते हैं (Dead Sea)
डेड सी में भले ही काफी मात्रा में नमक होता है, लेकिन इसके पानी में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आपको बता दें कि डेड सी में सल्फर, कैल्शियम, जिंक और मैग्नीशियम की काफी मात्रा होती है। माना जाता है कि इस पानी में नहाने से स्किन से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। इसके लिए दूर-दूर से कई लोग यहां नहाने भी आते हैं। इन्हीं सब गुणों के कारण डेड सी को ‘मैजिकल वॉटर’ भी कहा जाता है।