Hapur News Khabarwala24News Hapur: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू कासिमपुर निवासी व लखनऊ अधिशासी कार्यालय से संबंद्ध महिला अधिशासी अधिकारी ने तीन लोगों पर उनके व परिवार के सदस्यों के साथ मार पिटाई कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है मामला
कासिमपुरा निवासी अमिता वरुण ने बताया कि लखनऊ अधिशासी कार्यालय से संबद्ध है। सोमवार दोपहर वह अपनी माता राजकुमारी, भाई गौरव विशाल व अपने भतीजे के साथ, शामली से आए विजय कौशिक व प्रमोद शर्मा भी बैठे हुए थे। तभी उसके भाई का ससुर भूप सिंह व पूनम पत्नी भगवत निवासी गुलावठी घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए परिजन के साथ मारपिटाई करने लगे। साथ ही जान से मारने की नियत से उसका गला दबाकर मारपीट की और घर का सामान भी तोडफ़ोड़ दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। मारपीट में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना में उसकी माता की सोने की चैन गुम हो गयी । पुलिस ने नीतू पत्नी गौरव विशाल, भूप सिह तथा पूनम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।