खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो राष्ट्रीय पक्षी (मोर) की मौत हो गई। रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ वन विभाग की टीम को सौंप दिया।
रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली की ट्रेन की चपेट में आकर दो राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर आनन फानन में मौके पर पहुंचे।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 12557 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार सप्त क्रांति से अकस्मात टकराने के कारण दो राष्ट्रीय पक्षी रेल गाड़ी में फंसकर घायल हो गए । दुर्घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर मुकेश कुमार, दारोगा अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय पक्षियों की जांच की गई तो दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने वन विभाग की टीम को दोनों राष्ट्रीय पक्षी राष्ट्रीय सम्मान के साथ सुपुर्द कर दिए। वन विभाग की टीम राष्ट्रीय पक्षियों का पोस्टमार्टम समेत अनेक आवश्यक कार्रवाई कर रही है।