khabarwala24 news Hapur: खेल निदेशक के तत्वावधान में जिला खेलकूल विभाग द्वारा Deen Dayal Upadhyay दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पर जिले में जूनियर एथलेटिक्स व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर खेल विभाग के अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है।
उप क्रीडा अधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ स्कूल में पांच मार्च को सुबह आठ बजे से एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के बालक और बालिका की होगी। प्रतियोगिता में 14 से 18 वर्ष के बीच के खिलाड़ियों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही छह मार्च को स्पडी बैडमिंटन अकेदमी में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता भी जूनियर वर्ग के बालिका और बालिका की होगी। इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
जिला खेल कार्यालय में करें आवेदन
उप क्रीडा अधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी / टीमें प्रतियोगिता से पूर्व अपनी खिलाड़ी / टीम की प्रवष्टि (एंट्री) जिला खेल कार्यालय में कराकर निर्धारित तिथि को आयु प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे
विभाग के अधिकारियों का प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लें ताकि छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाया जा सके।