Khabarwala 24 News New Delhi : Deepika Chikhalia शेमारू उमंग पर प्रसारित ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ अब एक बड़े और अनोखे बदलाव की ओर बढ़ रहा है। दर्शकों के पसंदीदा शो के करेंट ट्रैक में फिलहाल चैना (दीक्षा धामी) के हालात और मुश्किल होते नजर आ रहे हैं। चमकीली (इशिता गांगुली) चालाकी से परिवार को चैना के खिलाफ करने में सफल होती दिखाई देती है. लेकिन कहानी में बड़ा मोड़ तब आएगा जब गुरु मां एक दैवीय शक्ति प्रकट होगी। इस खास किरदार को फेमस एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया निभा रही हैं, जो पूरी कहानी को नया मोड़ देंगी।
रामायण की सीता शो में बनेंगी गुरु मां (Deepika Chikhalia)
रामानंद सागर के रामायण की सीता मैया के रूप में लाखों दर्शकों के दिलों में बसने वाली कलाकार दीपिका अब एक बार फिर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। वह एक आध्यात्मिक गुरु का किरदार निभाएंगी, जो चैना को बताएंगी कि वह जयवीर (शील वर्मा) की रक्षिणी है। शो में उनकी एंट्री से हवेली में बड़े बदलाव होंगे, जिससे चमकीली की योजनाएं कमजोर पड़ जाएंगी. जिससे यह शो दर्शकों के लिए और भी रोचक हो जाएगा।
स्क्रीन शेयर करना सपने जैसा : दीक्षा (Deepika Chikhalia)
चैना का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीक्षा धामी कहती हैं कि दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए एक सपने जैसा है। वह बताती हैं, ‘हम सब अपने माता-पिता से यह सुनते हुए बड़े हुए हैं कि सीता मैया के रूप में दीपिका जी को कितना सम्मान मिला था और वह सम्मान आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। जब मैंने अपनी मां से बताया कि मैं दीपिका जी के साथ काम करूंगी, तो वह खुशी से झूम उठीं। उन्होंने पूरे परिवार और दोस्तों को यह खुशखबरी दे दी।
बड़ी कलाकार बहुत विनम्र और सरल (Deepika Chikhalia)
दीक्षा आगे कहती हैं, ‘दीपिका जी इतनी बड़ी कलाकार होने के बावजूद बहुत विनम्र और सरल हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत कुछ सीखने का अनुभव रहा। जिस तरह से वह हर सीन को खूबसूरती से निभाती हैं। वह बहुत प्रेरणादायक है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मुझे ऐसा लगा जैसे सीता मैया सिर्फ चैना के लिए नहीं, बल्कि मेरे लिए भी एक मार्गदर्शक बनीं। पूरा अनुभव बहुत ही खास और दिव्य महसूस हुआ।
एक मजबूत रिश्ते की झलक दिखेगी (Deepika Chikhalia)
गुरु मां के रूप में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की बहुप्रतीक्षित एंट्री दर्शकों को कई भावनात्मक पल, जोरदार ड्रामा और चैना व गुरु के बीच एक मजबूत रिश्ते की झलक देखने को मिलेगी। गुरु मां की मौजूदगी ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शो में एक नई ऊर्जा भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। चैना की कहानी एक अनोखा और दिव्य मोड़ लेगी, जिसका साक्षी बनने के लिए देखिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।