Thursday, December 26, 2024

Dehradun News: माता पिता के सड़े-गले शवों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात, कर्जे में था परिवार, हर कोई रह गया हैरान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Dehradun News Khabarwala24 News : देहरादून से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक किराये के मकान में एक दंपत्ति की सड़ी गली लाश मिली। लाशों से आ रही बदबू की सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो उन्हें लाशों के बीच से पांच दिन का नवजात सुरक्षित मिला।

क्या है मामला

टर्नर रोड सी-13 स्थित एक मकान में किराए के कमरे में रहने वाले दंपती के शव बंद कमरे में सड़ी गली अवस्था में मिले हैं। शवों के बीच में उनका पांच दिन का नवजात बच्चा सुरक्षित मिला, बच्चे को इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फॉरेंसिक टीम को मृतकों के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले।

Dehradun News: माता पिता के सड़े-गले शवों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात, कर्जे में था परिवार, हर कोई रह गया हैरान

प्राथमिक जांच में पुलिस दंपती के आत्महत्या करने की आशंका जता रही है। हालांकि, पूरा कमरा खून से सना हुआ था, लेकिन यह खून उनके नाक से बह रहा था। कमरे में हर तरफ दुर्गंध आ रही थी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को उन्हें सूचना मिली थी कि टर्नर रोड स्थित एक घर से काफी दुर्गंध आ रही है।

प्रसव के बाद घर लौटी थी पत्नी

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि टर्नर रोड सी-13 में मकान मालिक सोहेल निवासी जोशियाडा (उत्तरकाशी) के मकान में काशिफ निवासी चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी अनम के साथ पिछले चार महीने से रह रहा था। बीते शुक्रवार को ही उसकी पत्नी प्रसाव के बाद अस्पताल से नवाज बच्चे के साथ घर लौटी थी।

पति-पत्नी के मिले शव

पुलिस के अनुसार, काशिफ के किराये के कमरे के एक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था तथा दूसरे दरवाजे पर अंदर से कुंडी बंद थी। मौके पर जाली काटकर कुंडी खोली तो दरवाजा खुला। मौके पर पुलिस को दंपती के शव कमरे के फर्श पर पड़े मिले, जिनसे काफी बदबू आ रही थी।दोनों शव लगभग दो-तीन दिन पुराने लग रहे थे, क्योंकि दोनों शव काफी फूल चुके थे और कमरे में काफी खून जमा था। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जहां टीम ने दोनों शवों की जांच की। मृतकों के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए।

मां पिता के शवों के बीच मिला नवजात

दोनों मृतकों के बीच में एक छोटा नवजात बच्चा सुरक्षित मिला जो चार-पांच दिन का बताया जा रहा है। बच्चे को आनन फानन में पुलिस ने तुरंत दून चिकित्सालय भिजवाया, जो कि सकुशल बताया जा रहा है। इन नवजात को फिलहाल पुलिस अस्पताल में रखे हुए हैं।

सामने आ रही आत्महत्या की बात

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दंपती के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजन को मौके पर बुलाया गया तो जानकारी मिली कि काशिफ की एक साल पहले ही दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी से एक पांच साल का बच्चा है। पहली पत्नी नुसरत ने बताया कि दो-तीन दिन पति ने फोन नहीं उठाया और फिर फोन स्विच ऑफ आने लगा। मंगलवार को वह पति को देखने के लिए खुद देहरादून पहुंची। दोपहर में वह टर्नर रोड स्थित पति के कमरे में पहुंची तो देखा कि उनके दरवाजे बंद मिले। इसके बाद नुसरत ने अपनी सास व देवर को सूचना दी।

उधार लिए थे पांच लाख रुपये

काशिफ की पहली पत्नी ने बताया कि उनकी आखिरी बार 10 जून की रात को बात हुई थी। काशिफ ने बताया था कि वह 11 जून को गांव आ रहा है। काशिफ ने किसी से पांच लाख रुपये उधार लिए थे, जो कि उसने वापस करने थे। उधार देने वाले व्यक्ति ने 10 जून तक का समय दिया था। इससे पूर्व भी पति ने उधार ली रकम लौटाने को दो बार समय मांगा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dehradun News: माता पिता के सड़े-गले शवों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात, कर्जे में था परिवार, हर कोई रह गया हैरान Dehradun News: माता पिता के सड़े-गले शवों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात, कर्जे में था परिवार, हर कोई रह गया हैरान Dehradun News: माता पिता के सड़े-गले शवों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात, कर्जे में था परिवार, हर कोई रह गया हैरान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles