Delhi Cracker Ban Khabarwala 24 News New Delhi: दिल्ली में एक बार फिर दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया है और केवल पटाखों के जलाने पर ही नहीं बल्कि उसकी खरीद-बिक्री व निर्माण पर भी पाबंदी लगेगी। यानी कि पिछले साल की तरह इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग के मंत्री गोपाल राय ने कहा, इस साल भी युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चलेगा। सीएम केजरीवाल के निर्णय के अनुसार DPCC को निर्देश दिया जा रहा है कि इस साल भी पटाखों के निर्माण बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लागू किया जाए। हमने अभी इसलिए यह निर्देश दिया है क्योंकि पुलिस अभी से पटाखों के निर्माण के लिए लाइसेंस देती है। इसलिए हमने निर्देश दिया है कि पुलिस किसी को भी लाइसेंस जारी न करे। पड़ोसी राज्यों से भी अपील है कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाएं।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में बड़े पैमाने पर प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पिछले साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था। इसके साथ ही प्रदूषण विभाग सहित अन्य एजेंसियों से कहा था कि वो सरकार के आदेशों पर अमल सुनिश्चित करें। दिल्ली के सीमावती इलाकों से दिल्ली में पटाखों की आने वाली खेप पर नजर रखें।