Khabarwala 24 News New Delhi: Delhi में प्रदूषण का खतरा अभी टला नहीं है, इससे लोग काफी परेशान है। ऊपर से अब यहां रहने वालों पर कोहरे का कहर पड़ने लगा है। पिछले दो दिनों से दिल्ली वालों को धुंध के साथ कोहरे का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को सुबह के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। उधर एक्यूआई लेवल में कुछ कमी तो आई है, लेकिन अभी यह बेहद खराब श्रेणी में है। कुछ इलाकों आज भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कोहरे की मार के लिए रहें तैयार
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को Delhi (दिल्ली) में बादल छाए रहेंगे। शाम तक बूंदाबांदी की भी उम्मीद है। कोहरे का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है। तापमान में आंशिक गिरावट के संकेत भी दिए जा रहे हैं। एक से लेकर पांच दिसंबर तक डेंस फॉग और स्मॉग का लोगों को सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, शुक्रवार के बाद आगामी कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
10 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi)में बुधवार को बादल छाए रहे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी। अधिकतम तापामन 25.5 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार की तुलना में कम है। आईएमडी के अनुसार पांच दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। इसलिए ठंड का सामना करने के लिए तैयार रहे। ठंड में बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
