Monday, February 24, 2025

Delhi Metro Card Recharge सिर्फ Hi लिखते ही वाट्सऐप पर रिचार्ज हो जाएगा Delhi Metro कार्ड, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Delhi Metro Card Recharge इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर आप दिल्ली मेट्रो की टिकट भी ले सकते हैं। वहीं अब DMRC ने लोगों को शानदार तोहफा देते ही एक नई सर्विस शुरू की है। DMRC पहले से ही WhatsApp पर मेट्रो टिकट की सुविधा उपलब्ध करा रही थी। वहीं अब इस सर्विस को अपग्रेड कर दिया गया है। अब यात्री WhatsApp पर केवल एक Hi का मैसेज भेजकर अपना मेट्रो कार्ड भी रिचार्ज करा सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे…

DMRC की खास सर्विस (Delhi Metro Card Recharge)

दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों सफर सकते हैं और मेट्रो का सफर की वजह से ही अपनी डेस्टिनेशन पर समय से पहुंच पाते हैं। अब यात्री WhatsApp के जरिए अपना मेट्रो भी रिचार्ज करा सकेंगे। इसके लिए DMRC की ओर से एक चैटबॉट तैयार किया गया है जो आपके समय को बचाएगा और सफर को आसान बनाएगा।

ऐसे रिचार्ज करें मेट्रो कार्ड (Delhi Metro Card Recharge)

मेट्रो में अक्सर कार्ड रिचार्ज कराने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है। ऐसे में आप अपने WhatsApp पर 91 9650855800 नंबर को सेव करें फिर इस नंबर पर Hi लिखकर मैसेज सेंड कर दें। इसके बाद दिल्ली मेट्रो की एक चैटबॉट विंडो ओपन होगी।

स्टेप वाइज स्टेप फॉलो करें (Delhi Metro Card Recharge)

यहां आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा फिर मेट्रो में सफर के लिए क्यूआर कोड वाले टोकर या स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने का विकल्प मिलेगा। जहां आप मेट्रो कार्ड रिचार्ज का ऑप्शन सिलेक्ट करें और वहां दिए स्टेप को एक-एक कर फॉलो करें।

थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत (Delhi Metro Card Recharge)

इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा, जहां आप UPI, डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड की मदद से अपने मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे। DMRC की इस सर्विस के बाद अब आपको अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles