Wednesday, February 19, 2025

Delhi New CM बीजेपी को मुख्यमंत्री के लिए मिल गया नया ‘योगी’, अलग-अलग चर्चाएं, तीन समीकरण साध सकती है भाजपा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Delhi New CM दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव नतीजे आने के बाद से ही लगातार अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अलग-अलग चर्चाएं चली हैं और तरह-तरह के संभावित नाम भी उभर कर आए हैं। नव-निर्वाचित 48 बीजेपी एमएलए (BJP MLA) में से 9 नाम शॉर्टलिस्ट होने की मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं। दिल्ली के वोटरों के मूड को देखते हुए पार्टी किसी ऐसे चेहरे की तलाश में है,जिसकी छवि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह मजबूत, बेदाग, निर्णायक और लोकप्रिय व्यक्तित्व के हिंदुत्व की विचारधारा वाले नेता की हो।

बीजेपी दे सकती है दिल्ली की कमान? (Delhi New CM)

ऐसे में दिल्ली की शकूरबस्ती विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हराने वाले करनैल सिंह का नाम बहुत ही तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि अगर करनैल सिंह के नाम पर शीर्ष नेतृत्व की भी मुहर लग जाए तो चौंकने की बात नहीं होगी। करनैल सिंह ने इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्येंद्र जैन को शकूरबस्ती सीट पर 20,998 वोटो के बड़े अंतर से हराया है। यहां सिंह को 56,869 वोट मिले, जबकि जैन सिर्फ 35,871 वोट ही जुटा सके।

कौन हैं बीजेपी एमएलए करनैल सिंह? (Delhi New CM)

सूत्रों के अनुसार मूल रूप  से हरियाणा के रहने वाले करनैल सिंह दिल्ली विधानसभा में 259 करोड़ रुपए की संपत्ति वाले सबसे अमीर विधायक हैं। यह पंजाबी समाज से आते हैं। दिल्ली में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना भी बहुत ही लोकप्रिय नेता थे और इसी समाज से आते थे। करनैल सिंह दिल्ली प्रदेश बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक हैं।

करनैल क्यों बीजेपी की पहली पसंद? (Delhi New CM)

1. हिंदुत्व वाली छवि (Delhi New CM)

कई सर्वे बताते हैं कि देश में बीजेपी नेताओं में इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय हैं। सीएम की छवि और हिंदुत्व वाला चेहरा पूरे देश के वोटरों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित करता है।शकूरबस्ती से चुनाव जीतने वाले बीजेपी नेता करनैल सिंह की छवि एक हिंदुत्व विचारधारा वाले मजबूत नेता की रही है।

2. साफ-सुथरी छवि (Delhi New CM)

करनैल सिंह के साथ एक बात और खास है कि सबसे धनी उम्मीदवार होने के बावजूद उनकी छवि पूरी तरह से बेदाग है। चुनावी हलफनामा बताता है कि उनपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। पार्टी सूत्रों की मानें तो शीर्ष नेतृत्व को ऐसी ही बेदाग छवि वाले लोग पसंद हैं, क्योंकि आखिरकार इनके चेहरे से पार्टी की छवि जुड़ी होती है। वह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं और समाज सेवा में लगे रहे हैं।

3. हरियाणा के किसान (Delhi New CM)

करनैल सिंह हरियाणा के किसान परिवार से आते हैं और हलफनामे के मुताबिक इनके पास खेती की जमीनें हैं और पेशे में यह खुद को किसान बताते हैं। पिछले कुछ वर्षों में किसान आंदोलनों की वजह से कई बार केंद्र की मोदी सरकार को असहज होना पड़ा है। ऐसे में एक कृषि बैक ग्राउंड वाले नेता को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी समाज के इस बहुत ही अहम वर्ग को भी सकारात्मक संदेश देने की कोशिश कर सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles