Delhi News Khabarwala 24 News New Delhi : राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर सलीमगढ़ फ्लाई ओवर के पास एक कार को रुकवाया। कार की वह तलाशी लेने लगे और कार की डिग्गी खोल दी। इसी बीच दूसरी बाइक से आए उनके दो साथी बदमाश कार की डिग्गी से लगभग पचास लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। कार सवार कुछ समझ पाते, तब तक फर्जी ट्रैफिक पुलिसकर्मी बने बदमाश भी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेमेंट कलेक्शन कर चांदनी चौक से लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर निवासी सुरेंद्र पाल पान बहार कंपनी के दिल्ली के मोती नगर स्थित कार्यालय में काम करते हैं। बताया गया कि सुरेंद्र अपने एक साथी कर्मचारी के साथ कंपनी का पेमेंट लेने के लिए चांदनी चौक गए थे। इस दौरान उन्होंने कूंचा घासीराम के कई ग्राहकों से पेमेंट का कलेक्शन किया था। लगभग 50 लाख रुपए का पेमेंट लेने के बाद दोनों कार से अपने कार्यालय मोती नगर जा रहे थे। जब वे सलीमगढ़ फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तो उन्हें बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने तलाशी के लिए रुकवाया।
बैग लेकर फरार हुए साथी बदमाश
पीड़ित ने पुलिस से बताया कि गाड़ी रुकवाने के बाद ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहने दोनों लोग उनकी कार की तलाशी लेने लगे और जांच के लिए उनकी गाड़ी की डिग्गी खुलवाई। उन्होंने गाड़ी की डिग्गी जैसे ही खोली। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक वहां आए और कार की डिग्गी में रखे रुपये से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उनकी कार रुकवाने वाले ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहने बदमाश भी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने कई दिनों तक रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात का पर्दाफाश करने के लिए स्पेशल टीम के साथ साथ पुलिस की कई टीम गठित कर दी गई है।