Khabarwala 24 News New Delhi: Delhi News (हर्ष कुमार) दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में एक लड़के और लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखा मामला की जांच की जा रही है। पार्क में अचानक लड़का और लड़की का शव मिलने से स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने सबसे पहले दोनों के शव पेड़ पर मिलने की जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला (Delhi News)
इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि आज सुबह6.31 बजे बलजीत सिंह (उम्र 35 वर्ष, निवासी हौज खास गांव, दिल्ली, जो डियर पार्क, हौज खास, दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट पार्क में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं) ने पीसीआर कॉल करके एक लड़के और लड़की के पेड़ की टहनी से लटके होने की सूचना दी। कॉल मिलते ही पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। पेड़ से लटके लड़के और लड़की की पहचान हो गई है। मृतक युवक का नाम दीपक है और उसकी उम्र 21 साल है और वह दिल्ली के पिलंजी गांव की झुग्गी नंबर 5, मकान नंबर 1711 में रहता था।
मृतक के भाई ने कही ये बात (Delhi News)
मृतक के भाई गणेश ने बताया कि दीपक कल दोपहर करीब 2.00 बजे घर से निकला था। दीपक लोधी कॉलोनी में एक पिज्जा शॉप में काम करता था। लड़की की उम्र 18 साल है और उसका नाम सिरजना है। लड़की मकान नंबर 172, गली नंबर 1, छतरपुर एन्क्लेव, फेज II, छतरपुर, दिल्ली की रहने वाली है। उसकी बहन ने बताया कि सिरजना पिछले तीन दिनों से हुमायूंपुर गांव, एसजेई में अपनी मौसी के पास रह रही थी। वह कल दोपहर करीब 2.00 बजे काम के लिए छतरपुर एन्क्लेव वापस जाने के इरादे से अपनी मौसी के घर से निकली थी।
पुलिस जांच में जुटी (Delhi News)
पुलिस ने पाया कि लड़के ने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी और लड़की ने हरे रंग की ड्रेस पहन रखी थी दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि क्राइम टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया गया है और शवों को मोर्चरी भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।