Khabarwala 24 News New Delhi: Delhi Police Action on Khujli Gang पिछले कई दिनों से दिल्ली में कई लोगों के साथ अजीब तरीके से लूटपाट हो रही थी। अचानक शरीर में खुजली होती है, खुजली इतनी तेज होती है कि इंसान बर्दाश्त नहीं कर पाता है। खुजलाने के लिए कपड़े तक निकाल देने पड़ते हैं, इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग कीमती सामान लेकर फरार होते कैमरे में कैद हो जाते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए तो पुलिस से शिकायत की गई, अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है।
सामान चोरी कर हो जाते थे फरार (Delhi Police Action on Khujli Gang)
दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि सदर बाजार के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बाजार में मौजूद व्यक्ति के शरीर पर कुछ पाउडर डाल रहा है, जिससे उसके शरीर में खुजली शुरू हो रही है। ऐसे में उसका ध्यान भटक गया और सामान चोरी कर फरार हो गया। इस वायरल वीडियो का हमने संज्ञान लिया।
सोशल मीडिया पर ख़बर वायराल होते ही हुई तुरंत कारवाई @DcpNorthDelhi डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने खुजली गैंग का किया सफाया , आरोपी गिरफ्तार @DelhiPolice https://t.co/JBSvYJvyEQ pic.twitter.com/zLhKzqqwF5
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 13, 2024
खुजली के खास पाउडर का करते थे इस्तेमाल (Delhi Police Action on Khujli Gang)
पुलिस ने बताया कि इस मामले में हमें कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली थी। सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर हमने इस पर काम करना शुरू किया। हमने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जो इस तरह की चोरी में माहिर हैं। घटना को अंजाम देने के लिए वह एक खास तरीके के पाउडर का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने कहा है कि हम चाहते हैं कि कोई शिकायतकर्ता आगे आए, जिससे हम इन पर कड़ी कार्रवाई कर सकें।
इस बाजार को वारदात के लिए चुना (Delhi Police Action on Khujli Gang)
पूछताछ में पता चला है कि दोनों इसी काम को करने के लिए दिल्ली आए थे। उन्होंने दिल्ली में इससे पहले इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया था। उन्होंने सदर बाजार और वहां की भीड़ के बारे में सुना था, ऐसे में इन्होंने बाजार आने जाने वाले लोगों को निशाना बनाना शुरू किया था। हालांकि अब घटना को अंजाम देने वाले दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, पुलिस ने की कार्रवाई (Delhi Police Action on Khujli Gang)
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें दो लोग कीमती सामान लेकर जा रहे लोगों के शरीर पर पीछे से पाउडर डाल देते थे। इससे तेज खुजली शुरू हो जाती है। सामान छोड़कर लोग शरीर खुजलाने लगते थे, इसी बीच दोनों में कोई एक सामान लेकर वहां से फरार हो जाता था। सीसीटीवी कैमरे में उनकी करतूत कैद हो गई थी, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।