Khabarwala 24 News New Delhi : Delhi Premier League शुक्रवार यानी 2 अगस्त को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) द्वारा दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शुभारंभ किया गया। इस लीग में छह टीमें भाग लेंगी और कुल 40 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 33 पुरुष और 7 महिला खिलाड़ियों के मैच होंगे। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। इन मैचों का सीधा प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
लीग में खेलते नजर आ सकते हैं पंत (Delhi Premier League)
लीग में इशांत शर्मा, हर्षित राणा, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और आयुष बदोनी जैसे दिग्गजो्ं के खेलने की उम्मीद है। लीग ने खिलाड़ियों को वेतन ब्रैकेट के साथ चार कैटगरी में बांटा है। मार्की ए समूह में प्रति खिलाड़ी 10 लाख का वेतन मिलेगा। ट्रॉफी अनावरण समारोह में सहवाग ने युवा खिलाड़ियों के टी20 क्रिकेट से शुरुआत करने और भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में पहचान बनाने की बात पर जोर दिया।
इतनी होगी प्राइज मनी : रोहन जेटली (Delhi Premier League)
प्राइज मनी की बात करें तो इस टूर्नामेंट में पुरुष विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस बात की पुष्टि की। टी 20 के कारण युवा खिलाड़ियों के लाल गेंद वाले क्रिकेट से दूर होने के बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने कहा कि अगर टी 20 उन्हें टेस्ट खिलाड़ी बनने में मदद करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
आक्रामक खेल से जीतने की संभावना (Delhi Premier League)
आक्रामक खेल से टीम के टेस्ट मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है। सहवाग ने कहा कि मैंने 270 गेंदों में तिहरा शतक बनाया था। अगर आज का बच्चा इतनी गेंदें खेलता है, तो वह 400 रन बना सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का मौजूदा दृष्टिकोण पांच रन प्रति ओवर की दर से रन बनाना है, जबकि खेलने के दिनों में ऑस्ट्रेलिया चार रन प्रति ओवर की दर से रन बनाता था।