Khabarwala24News लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष व अन्य शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है। जिसमें जनपद हापुड़ में जिला एवं ब्लाक इकाई कालातीत होने कारण चुनाव कराए जाने एवम शिक्षकों से ली गयी सदस्यता शुल्क को जमा न कराए जाने का अनुरोध किया गया है।
पत्र में उन्होंने बताया कि जनपद हापुड़ के ब्लॉक अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव अगस्त 2017 में हुए थे। नियमानुसार वर्तमान ब्लॉक एवं जिला इकाई अगस्त 2020 में ही कालातीत हो चुकी है। इस संबंध में आपको पूर्व में भी अवगत कराया गया था। एवं आपके आदेशों के उपरांत ही ब्लॉक में सदस्यता हेतु वार्षिक शुल्क रसीदें काटी गई थी।
पत्र में उन्होंने अनुरोध किया कि जिला इकाई को निर्देशित करें कि सभी पात्र अध्यापकों को सदस्यता ग्रहण कराई जाए।निष्पक्ष एवं शुचिता पूर्ण चुनाव कराए जाने के लिए वर्तमान ब्लाक एवं जिला इकाई को कालातीत होने के कारण भंग कराया जाना अति आवश्यक है।
पत्र में यह भी कहा गया कि शिक्षकों से जो वार्षिक सदस्यता शुल्क लिया गया है उसे प्रदेश पर जमा नही कराया गया हैं। यह शिक्षकों के पैसे का गबन और उनके साथ धोखा है। अतः इस विषयक नियमअनुसार कार्यवाही करते हुए प्रदेश स्तर से आदेशित किया जाएं की यथाशीघ्र शिक्षकों से ली सदस्यता शुल्क धनराशि को प्रदेश पर जमा कराया जाएं। प्रदेश की निगरानी में शीघ्र ही ब्लॉक स्तरीय चुनाव कराए जाने की कृपा करें ताकि ब्लॉक स्तरीय नवीन इकाइयों का गठन किया जा सके।
पत्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राशीय प्राथमिक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा, सतेंद्र कुमार, ललित कुमार, नीरज गौतम, हरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार आदि के हस्ताक्षर थे।