Khabarwala24NewsHapur (Antibiotic Medicene) : द में इन दिनों खांसी, जुकाम और बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। हालत यह हैं कि सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। दवाई विक्रेताओं की मानें तो पिछले 15 दिनों में कफ सिरप, एंटीबायोटिक समेत अन्य दवाइयों की बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। सबसे अधिक खपत बच्चों के सिरप की बढ़ी है।
मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। हर घर में लोग खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित पड़े हुए हैं। इसके अलावा लोग पेट संबंधित बीमारी से भी जूझ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ रही है। अगर गत मंगलवार की बात की जाए तो कुल 1145 नए मरीज ओपीडी में अपनी जांच कराने के लिए पहुंचे। इनमें से 700 से अधिक मरीज खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित पाए गए। जबकि, 50 से अधिक मरीजों को पेट संबंधित बीमारी थी। सरकारी अस्पताल में भी खांसी का सिरप बांटा जा रहा है। इसके अलावा ओपीडी में आने वाले मरीजों को चिकित्सक एंटीबायोटिक, बुखार, पेट दर्द, मल्टी विटामिन, एंटी कोल्ड जैसी दवाइयां लिख रहे हैं। जिन्हें मरीज मेडिकल स्टोर पर भी लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

क्या कहते हैं एसोसिएशन के महामंत्री
खांसी, जुकाम और बुखार का संक्रमण बढ़ने से पिछले 15 दिनों में कफ सिरप, एंटीबायोटिक, एंटी कोल्ड दवाइयों की मांग में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। जिले में दवाइयों का स्टाक पूरा है। मेडिकल स्टोर पर आने वाले लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह बिना चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवाई का सेवन न करें। विकास गर्ग महामंत्री हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन
इन दवाओं की मांग अधिक
पैरासिटामाेल 500
कालपाल 650
एक्जीथ्रोमाइसिन
सूमोकोल्ड
साल्विनकोल्ड
सिनारेस्ट
विटामिन
जीफी टैबलेट
सिफ्रेक्सजीन
ओफ्लाक्सासिन
मल्टी विटामिन
एस्कोरिल
एल्क्स
वैनफ्रिल