Khabarwala24NewsHapur : भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी और सदस्यों ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्राधिकरण के पास बनाए जा रहे गोल चक्कर का नाम सरदार पटेल के नाम से रखने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि दिल्ली रोड से श्यामनगर कलक्ट्रेट को आने जाने वाले चौराहे पर आए दिन दुर्घटना होती थी। ग्राम श्यामनगरवासीयों ने किसान यूनियन के माध्यम से तत्कालीन कमीश्नर की अध्यक्षता में चल रही बैठक में इस मामले को उठाया था। किसान यूनियन व श्यामनगरवासियों की मांग को तत्कालीन कमीश्नर ने गंभीर से लिया था और तुरन्त गोल चलकर के प्रत्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। जिसको किसान यूनियन ने सराहाना की थी। राजवीर सिंह भाटी के द्वारा रखे गये प्रस्ताव पर तेजी से कार्य शुरू हो गया है।
उन्होंने गोल चक्कर का नाम महापुरुष सरदार पटेल के नाम पर रखने की मांग करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में सरदार पटेल इसी रास्ते से होकर ग्राम श्यामनगर आए थे और स्वतंत्रता सेनानियों को संबोधित किया गया। इस कारण उनकी यादें इस रास्ते और गांव श्यामनगर से जुड़ी है। आजादी के सूत्रधार महापुरुष नाम पर इस मार्ग का नाम रखा जाए।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में रोहित कसाना, मूलचंद त्यागी, राजवीर भाटी, विक्रम कसाना, यतेंद्र कसाना, अपर्ण कसाना,चौधरी यशवीर, मिंटू, राजेंद्र गुर्जर, प्रवेश कसाना, पप्पन कसाना, सुशील, मोनू त्यागी, राधेलाल त्यागी ,मोहित आदि मौजूद थे।

