Khabarwala24 Hapur: हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के सामने प्रीत विहार 1 के चौराहा का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे ग्राम प्रधान अच्छेजा, ग्राम प्रधान श्यामनगर,ग्राम प्रधान सबली समस्त ग्राम प्रधानों ने मिलकर Osd दिनेश यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इस चौराहे का नाम भगवान श्री परशुराम चौक के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है। ज्ञापन देने वालों में सुमित त्यागी, अच्छेजा, कुलदीप त्यागी अच्छेजा, जयभगवान त्यागी पिंटू, अधिवक्ता मोहित चन्द्रमणि त्यागी सुधीर त्यागी अधिवक्ता मोहित त्यागी,रवि त्यागी मोनू त्यागी नरेश त्यागी मन्नू त्यागी सोनू त्यागी दोयमी सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे