खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: Cold storage के किराए के बढ़े रेट कम कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि कोल्ड स्टोर में आलू भंडारण का किराया पहले ही अधिक था जिससे किसान परेशान थे। वर्तमान में किराया घटाने के बजाय 10 रुपये बढ़ाया गया है जो किसानों का खुला शोषण ही । उन्होंने कहा कि शीत गृहों में आलू का भंडारण शुल्क नहीं घटाया गया तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एक बडा आन्दोलन करने के लिए को मजबूर होगा।
50 रुपये कम करने की मांग
ज्ञापन में कहा गया कि किसान संगठन मांग करता है कि आलू की स्थिति को ध्यान में रखकर 50 रुपये घटाया जाए। अन्यथा किसानों के आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में राजवीर सिंह भाटी, विजेन्द्र सिंह प्रजाप्रति, सुधीर त्यागी, शैली त्यागी, राधे लाल त्यागी, अमरेश कुमार व्यागी, रवि भाटी आदि मौजूद थे।