Khabarwala24 News Noida : यूपी के जनपद नोएडा के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन -सीमा हैदर (Seema Haider) के घर के बाहर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचीं। पोस्टर पर सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की बात लिखी हुई थी। हालांकि, स्थानीय लोगों के विरोध के कारण संगठन की महिलाओं को वहां से लौटना पड़ा।
सीमा हैदर और सचिन घर पर हैं या बाहर? यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सुबह से घर के दरवाजे बंद है। बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। उधर, सीमा मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो IB ने भी जांच तेज कर दी। बताया जा रहा है कि IB की एक टीम काठमांडू पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के होटल और ट्रैवेल एजेंसी का रिकॉर्ड की जांच करेगी।
बताया गया है कि सीमा हैदर (Seema Haider) से एटीएस की दो दिन की पूछताछ के बाद एडीजी नवीन अरोड़ा को लखनऊ मुख्यालय बुलाया गया है। यहां वहां वरिष्ठ अधिकारियों को पूछताछ से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में यह भी पता चला है कि सीमा हैदर ने जनवरी में ही पाकिस्तान से आने की तैयारी शुरू कर दी थी। भारतीय बोलचाल से लेकर पहनावे और एजेंट के जरिए कैसे नेपाल के रास्ते पहुंचा जा सकता है। इसकी पूरी रेकी की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, अगर कोई रोके तो क्या करना चाहिए। इस बारे में भी नेपाल के हैंडलर ने ट्रेंड किया गया था।
कई बयानों से पलटी और अधिकतर समय रोती रही Seema Haider
बताया गया कि Seema Haider पूछताछ के दौरान लगातार रोती रही। वह अपने कई बयानों से पलट गई। कई सवालों पर गुमराह भी करती रही। वहीं, फोरेंसिक लैब भेजे गए मोबाइल से डाटा रिकवर किया जा चुका है। इसमें तीन वीडियो मिले हैं। दो पाकिस्तान में बनाए गए हैं। जबकि एक नेपाल में बनाया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि ATS के अफसर सीमा का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने पर विचार कर रहे हैं।