Dengue Khabarwala 24 News Hapur : जनपद में डेंगू लगातार कहर बरपा रहा है। हर रोज नए मरीज मिल रहे हैं। अब डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। इनके घरों के आसपास अभियान चलाया गया, जिसमें 81 स्थान पर लार्वा मिला। रोगियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, इनकी प्लेटलेट्स भी कम मिला है। साथ ही लिवर में सूजन और उल्टियां होने से भी रोगी परेशान हैं।
52 संदिग्धों के लिए गए सैंपल(Dengue)
जनपद में डेंगू अब बेकाबू हो चला है। मरीजों की संख्या बढ़कर अब 159 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जुटाए गए 52 संदिग्धों की सैंपल की एलाइजा जांच कराई गई, इनमें पांच रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डीएमओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने 245 घरों की जांच की। इनमें 206 कूलर, 387 गमले, 81 ड्रम, 178 फ्रिज की ट्रे, 398 अन्य पात्रों में जांच की। इसमें 81 स्थान पर डेंगू का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया है। डेंगू के मरीज धनौरा, फरीदपुर हसनपुर, लहडरा व शिवाया में मिले हैं।
क्या कहते हैं सीएमओ (Dengue)
सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू के रोगियों को इलाज दिया जा रहा है। अब तक 80 से अधिक रोगी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। सीएमओ ने बुखार आने पर जांच कराने और समय से उपचार कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कुछ भी दिक्कत हो तो तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य में आकर जांच करा सकते हैं।