Dengue Khabarwala 24 News Hapur: डेंगू के प्रतिदिन मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी पांच और नए मरीज मिले हैं। इसमें तीन गांव और दो शहर में मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में संख्या बढ़कर 192 पहुंच गई है। इन स्थानों पर एंटी लाव का स्प्रे, कंटेनर सर्वे, इंडोर स्प्रे आदि करा दिया गया है। चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य की निगरानी शुरू कर दी गई है।
यहां मिले डेंगू के रोगी (Dengue)
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग गांव जिले के तीन अलग अलग जांच की। जहां इनमें कुल पांच मरीज मिले हैं। बदलते मौसम के कारण मच्छरों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। मंगलवार को टीम को ग्राम असौड़ा, दस्तोई, रफीकनगर, चंद्रलोक कालोनी शहरी और गालंद में मरीज मिले हैं।
कुल घरों में किया गया सर्वे-248
कुल कमरों की संख्या-778
कूलरों की संख्या-221
गमलों की संख्या-461
ड्रमों की संख्या-83
टायरों की संख्या-57
फ्रीज ट्रे की संख्या-216
लार्वा नष्ट कराया गया-81 स्थान