Sunday, July 7, 2024

डिप्टी सीएम keshav prashad mauryaने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को दी चेतावनी, कब्जा छोड़े, नहीं तो होगा मुकदमा, दो माह में बेसहारा गोवंश को गोआश्रम केंद्र भेजने के दिए निर्देश, किसानों की समस्या का करें अफसर समाधान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री keshav prashad maurya ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करने वालों को चेतावनी दी है कि या तो वह जमीन खुद खाली कर दें, नहीं तो मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एरिया को हापुड़ जनपद से जोड़ने के मामले में रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाए। दो माह के अंदर बेसहारा पशुओं को गोशाला या गो आश्रय केंद्र में भेजा जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री keshav prashad maurya यहां जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से जो समस्या मिली हैं उनपर अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिनका शीघ्र निस्तारण होगा।
रिलायंस प्रोजेक्ट के मामले में कमेटी बनाकर करें निस्तारण
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रिलायंस ग्रुप के द्वारा सपा सरकार के समय में ढाई हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस मामले में अदालत ने आदेश दिया था कि मुआवजा किसान वापस कर दें और जमीन किसानों को वापस कर दी जाए। इस मामले में जो समस्या आ रही है। उसके लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन कर किसानों से संवाद करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि समस्या का समाधान हो सके।
24 घंटे में बदला जाए ट्रांसफार्मर
डिप्टी सीएम keshav prashad maurya ने कहा कि शिकायत मिली है कि किसानों के ट्रांसफार्मर बदलने में दिक्कत हो रही है। निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदला जाए, किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
धीरखेड़ा इंड्स्ट्रीज एरिया को लेकर शासन को भेजें रिपोर्ट
मेरठ और हापुड़ की सीमा पर स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एरिया के मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि उद्यमियों को गाजियाबाद और मेरठ के चक्कर न लगाने पड़े इसलिए इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। इसके अलावा गाजियाबाद के कुछ गांवों की भी इस संबंध में दिक्कत सामने आई है। इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। जिले के सीमा विस्तार के बारे में जानकारी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि शासन में लंबित मामले है। प्रस्ताव दोबारा भेजने के निर्देश दिए हैं।
न्यायालय भवन का निर्माण जल्द होगा
जनपद हापुड़ में जिला न्यायालय भवन के संबंध में डिप्टी सीएम ने बताया कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाए।
दो माह में बेसहारा गोवंश को गोशाला भेजे
डिप्टी सीएम keshav prashad maurya ने बताया कि सरकार का संकल्प है कि गोवध नहीं होने दिया जाएगा और किसानों की फसल को बचाया भी जाएगा। इसके क्रम में 2 माह के अंदर एक एक गोवंश को गोशाला, गोआश्रय स्थल पर भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।
नलकूप घोटाला में किसानों को दिलाएंगे राहत
डिप्टी सीएम keshav prashad maurya ने कहा कि नलकूप बिल घोटाला सपा सरकार में हुआ था। उस समय के अधिकारियों की मिली भगत से किसानों को फर्जी रसीदें दी गई थी। धनराशि अधिकारियों ने सरकारी खजाने में जमा कराने के बजाए अपने खजाने में जमा किए। इस कारण बड़ी संख्या में किसान परेशान हैं। निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में समीक्षा रिपोर्ट शासन को भेजी जाए ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किसानों की समस्या का समाधान किया जाए।
स्थानीय लोगों से न लिया जाए टोल
गढ़मुक्तेश्वर के टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से टोल लिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि यह केंद्र का मामला है। लेकिन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अधिकारियों से बैठक कर यह व्यवस्था कराई जाए कि स्थानीय लोगों से टोल न लिया जाए।
कोरी-कोली जाति के प्रमाण पत्रों की समस्या का मामला भी उठा
डिप्टी सीएम keshav prashad maurya ने कहा कि कोरी और कोली जाति प्रमाण बनने में कठिन की समस्या सामने आई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसकी समीक्षा की जाए। अगर जिले स्तर से समस्या है तो उसका समाधान करें। शासन स्तर से समस्या है को शासन को संदर्भ भेजें ताकि समस्या का समाधान हो सके।
किसान सम्मान निधि के लिए लगाएं कैंप
किसान सम्मान निधि के संबंध में डिप्टी सीएम ने कहा कि बहुत से किसान छूटे हैं, कैंप लगाकर किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया जाएगा। किसानों को दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

 

डिप्टी सीएम keshav prashad mauryaने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को दी चेतावनी, कब्जा छोड़े, नहीं तो होगा मुकदमा, दो माह में बेसहारा गोवंश को गोआश्रम केंद्र भेजने के दिए निर्देश, किसानों की समस्या का करें अफसर समाधान

डिप्टी सीएम keshav prashad mauryaने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को दी चेतावनी, कब्जा छोड़े, नहीं तो होगा मुकदमा, दो माह में बेसहारा गोवंश को गोआश्रम केंद्र भेजने के दिए निर्देश, किसानों की समस्या का करें अफसर समाधान

डिप्टी सीएम keshav prashad mauryaने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को दी चेतावनी, कब्जा छोड़े, नहीं तो होगा मुकदमा, दो माह में बेसहारा गोवंश को गोआश्रम केंद्र भेजने के दिए निर्देश, किसानों की समस्या का करें अफसर समाधान

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!