Khabarwala24 News New Delhi: desi jugaad video इंडिया के लोगों के जुगाड़ करने के किस्से तो पूरी दुनिया में फेमस हैं। कैसे बिना खर्चा किए सुविधा का लाभ उठाना चाहिए ये भारतवासियों से बेहतर भला कौन जान सकता है? कभी-कभी ऐसी खबरें भी सामने आती हैं जो सभी को हैरान भी छोड़ देती हैं।
लोग कभी कभार अपने दिमाग का इतना बेहतरीन इस्तेमाल कर लेते है कि चारों ओर वाहवाही हो जाती है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने अनोखे कामों से सभी को डरा देते हैं और अक्सर हंसी के पात्र में बन जाते हैं।
वायरल हो रही वीडियो (desi jugaad video)
ऐसे ही एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां लोग सर्दी से बचने के लिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते है वहां एक व्यक्ति ने ठंड से बचने के लिए आग के ऊपर लेट जाना बेहतर समझा। क्या है पूरी कहानी आइए जानते हैं।
आग में ही लेट गया युवक (desi jugaad video)
एक नौजवान व्यक्ति की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ठंड से बचने के लिए उसने एक ऐसा तरीका खोजा जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। दरअसल, सर्दी से बचने ले लिए ये युवक जलते हुए अलाव यानी घास, फूस से जलाई हुई आग के ऊपर पर लेटा हुआ है। वो आग के ऊपर रखे कुछ लकड़ी के टूकड़ों पर लेटा है जिनके नीचे तेज आग धधक रही है। हालांकि इस बीच उसे कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ये बेहद खतरनाक कृत्य है।