Khabarwala 24 News New Delhi: Destination Wedding Himachal Pradesh अपनी शादी के लिए लोगों के तरह-तरह के सपने होते हैं। कोई डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहता है तो पारंपरिक शादी करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, यu शादी बर्फ के बीच हो रही है। वीडियो विदेश का नहीं बल्कि अपने देश भारत का ही है।
कहा का है यह वीडियो (Destination Wedding Himachal Pradesh)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चारो तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है और एक जगह मंडप लगा हुआ है और कुछ मेहमान दिखाई दे रहे हैं। बताया गया कि गुजरात के कपल ने हिमाचल प्रदेश के स्पीति में शादी की है। जिस वक्त शादी हो रही थी, उस वक्त वहां का तापमान लगभग -25 डिग्री सेल्सियस था। मिली जानकारी के अनुसार, स्पीति जिले के मोरंग गांव में बर्फ से ढकी खुली जगह पर जोड़े की शादी हुई। हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि लड़की की जिद के बाद यह शादी विषम परिस्थियों में भी आयोजित की गई।
एक विवाह ऐसा भी! गुजरात का प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका की जिद्द ने स्पीति पहुंचाया, फिर माईनस 25 डिग्री तापमान में सजाया मंडप, यह अपने आप में पहली तरह का मामला है।
स्पीति के मुरंग में आज हुआ अनोखा विवाह।
यह है डेस्टिनेशन वेडिंग का example। pic.twitter.com/4lnaRl0c5h— Ajay Banyal (@iAjay_Banyal) February 26, 2024
भाई, कमाल है (Destination Wedding Himachal Pradesh)
अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि लाहौल स्फीति वाले ठंड की वजह से घर से नहीं निकलते और ये लोग वहां जाकर शादी कर रहे हैं। एक ने लिखा की कुछ लोगों के पास इतना पैसा है कि वह खर्च करने के लिए तमाम बहाने खोजते रहते हैं। एक अन्य ने लिखा कि वे पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता को नष्ट कर रहे हैं, केवल रील के लिए अनावश्यक भागदौड़ और प्रदूषण फैला रहे हैं। एक ने लिखा कि इन लोगों ने यहां जो भी कूड़ा फैलाया है, प्रशासन को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां ये लोग सफाई करके ही जाएं। एक ने लिखा कि लोगों ने अजीब अजीब शौक पाल रखें हैं भाई, कमाल है।