खबरवाला24 न्यूज हापुड़: चीन सहित छह देशों में बेकाबू हुए कोरोना को लेकर अपर निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बाहर देश से आने वाले प्रत्येक नागरिक का पूरा रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। ताकि यदि व्यक्ति की एयरपोर्ट पर सैंपलिंग नहीं हुई है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंचकर सैंपलिंग करे।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए मंगलवार को तीन मेडिकल कालेज सहित कुल सात सरकारी अस्पतालों में माकड्रिल आयोजित कराई गई थी। ताकि आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन कंसट्रेटर और वेंटिलेटरों को सुचारू कर दिया जाए।
अब अपर निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में बाहरी देशों के आने वाले व्यक्ति का पूरा डाटा सुरक्षित रखें।
अपर निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल डाक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग कराने पर है। इसके अलावा जो लोग बाहरी देशाें और राज्य से आ रहे हैं। उनकी भी जांच कराने के लिए सभी सीएमओ को आदेशित किया जा चुका है।
दवाओं का जमा कराया जाएगा स्टाक
अपर निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल डाक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिन-जिन सरकारी अस्पतालों में कोरोना से निपटने की दवाएं खत्म है या फिर एक्सायरी हो चुकी है। वहां से लिस्ट मांगी जा रही है।
ताकि दवाओं को आवश्यकतानुसार अस्पताल में उपलब्ध कराया जाए। दवाओं के साथ साथ सतर्कता डोज की भी डिमांड अस्पतालों के अधीक्षकों की ओर से की गई है। जल्द ही सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचवाई जाएगी।