Wednesday, January 22, 2025

Devara Trailer Review Junior NTR,या Saif, कौन करेगा देवरा का अंत? सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Devara Trailer Review फिल्म देवरा का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसके साथ ही फिल्म ने अपने एक्शन और ड्रामा से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कोरताला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान जैसे प्रमुख सितारे नजर आएंगे जिनकी अदाकारी और केमिस्ट्री ने ट्रेलर में शानदार छाप छोड़ी है।

दमदार जूनियर एनटीआर का अभिनय (Devara Trailer Review)

देवरा का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है और इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे समंदर को देवरा ने खून से लाल कर दिया था। जूनियर एनटीआर, जो इस फिल्म में लीड रोल में हैं, उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से काफी इंप्रेस किया है। उनकी एक्टिंग के अलावा फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन और शानदार सिनेमैटोग्राफी ने फैंस को प्रभावित किया है।

जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान में जंग? (Devara Trailer Review)

ट्रेलर को देखकर लगता है कि देवरा नाम के शख्स से पूरा गांव परेशान है। देवरा ने अपना आंतक इस कदर फैलाया हुआ है कि सभी गांव वाले उससे डरते हैं। ऐसे में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान ये दोनों ही एक्टर्स देवरा को ढूंढकर उसे मारने की ठान लेते हैं। देवरा को मारने की जंग में सैफ अली खान और एनटीआर एक दूसरे के आमने-सामने भी हो जाएंगे। अब देवरा को आखिर में कौन मारता है, उसका अंत कौन करता है ये सबसे बड़ा सवाल है। हालांकि देवरा आखिर कौन है ये भी फिल्म का एक ऐसा सस्पेंस है जो अंत में ही सबके सामने आएगा।

तेलुगु सिनेमा में जाह्नवी कपूर का डेब्यू (Devara Trailer Review)

इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा जाह्नवी कपूर तेलुगु सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। ट्रेलर में उनकी जूनियर एनटीआर के साथ केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस को देखकर लग रहा है कि उन्होंने अपने किरदार को पूरी तरह से जस्टिफाई किया हैष दर्शक उनकी एक्टिंग और उनकी मौजूदगी को लेकर उत्साहित हैं।

फिल्म कब रिलीज होगी ? (Devara Trailer Review)

देवरा को एनटीआर आर्ट्स और युवा सुधा आर्ट्स के बैनर तले किया गया है और फिल्म को बनाने में सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत आई है। फिल्म का एक्शन और वीएफएक्स इसकी लागत को पूरी तरह से जस्टिफाई भी कर रहा है। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles