HPDA Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के निवेशकर्ताओं/विकासकर्ताओं के साथ बैठक की गई। जिसमें निवेशकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया। उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन गौड़ ने बताया कि इस बार जनवरी 2024 में ग्राउंड ब्रेकिंग की जानी है। इससे करोड़ों के विकास कार्य धरातल पर उतरेंगे।
डाक्टर नितिन गौड़ ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 13 निवेशकर्ताओं द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से तीन निवेशकर्ताओं द्वारा जनवरी 2024 में ग्राउंड ब्रेकिंग की जानी है। इस दौरान सभी की प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। इस दौरान वेयर हाउस, ग्रुप हाउसिंग और आवासीय कालोनी से संबंधित प्रस्ताव पर समस्याएं आईं।
इसमें रजत अग्रवाल द्वारा महायोजना के कारण आ रही परेशानियों को रखा गया। उपाध्यक्ष ने विचार-विमर्श कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में सचिव प्रदीप कुमार, जेई अंगद सिंह, मनोज आदि मौजूद रहे।
