Wednesday, December 4, 2024

भजन संध्या में जनकर थिरके श्रद्धालु

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरWALA 24 न्यूज हापुड़ : हरे कृष्ण संकीर्तन के तत्वावधान में यहां चंडी मंदिर रोड स्थित महावीर मंडप में भजन संध्या आयोजित की गई । लीलू शर्मा एंड पार्टी ने कई भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

उन्होंने जब सुनाया मेरे राधा रमण, “छा गई मेरी आंखों में,मेरे दिल में,बस तेरी दीवानगी ” तो श्रोता झूम उठे। मंडल की अध्यक्ष डा. आराधना बाजपेई ने कहा कि कृष्ण हमेशा ही प्रेम का संदेश देते हैं। यही कारण है कि उनके हाथों में प्रेम की बंसी पहले थी युद्ध करने वाला सुदर्शन चक्र तो बहुत बाद में था। मंडल सचिव अर्चना कंसल ने कहा कि कृष्ण के जीवन का एक एक पल हमें संदेश देकर जाता है।यही कारण है कि गीता हमारा हर पल मार्गदर्शन करती है। कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता एवं अनीता गुप्ता ने कहा कि मन एवं दिल से यदि कान्हा को पुकारो तो कृष्ण अवश्य आते हैं। वे भक्तो को कष्ट में कभी देख ही नहीं सकते । द्रौपदी की पुकार उदाहरण है।

इस अवसर पर डा. आराधना बाजपेई, अर्चना कंसल, पूनम गुप्ता, अनीता गुप्ता, बीना वर्मा, आभा गोयल, प्रमिला अग्रवाल, सुनीता शर्मा, उर्मिला शर्मा, उषा सिंघल,आशा भटनागर,चारु कंसल, सरला शर्मा, कमलेश अग्रवाल, संतोष शर्मा, कल्पना मेहरोत्रा, मधु अग्रवाल, निर्मला,शारदा, रेखा, शशि सिंघल, हेमलता, विनीता चौधरी, निशा जिंदल, सुनील कंसल, सत्य प्रकाश, डा. अनिल बाजपेई उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles