Khabarwala24newsHapur: मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को विभिन्न मोहल्लों में पालकी यात्रा निकाली गई। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर पालकी यात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालु पालकी यात्रा में मां का गुणगान करते हुए चल रहे थे।
सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पालकी यात्रा चंडी मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसके बाद शिवपुरी से हरमिलाप मंदिर, मिनीलैंड स्कूल से पीर वाली गली, मिलन पार्टी हाल से होते हुए श्री चंडी धाम पर विश्राम हुई।
पालकी यात्रा में श्रद्धालु मां की सुंदर-सुंदर भेंट गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान उन्होंने मैय्या मेरी लाज रखना, मैय्या का चौला है रंग लाल आदि भजन गाए। जगह-जगह पर मां की झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित दिखाई दे रहे थे। मोहल्लों में पालकी यात्रा पहुंचने पर पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया गया था। पालकी यात्रा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल, देवेश शर्मा, विनय प्रकाश, नवीन आनंद, नरेश शर्मा, संजय अग्रवाल, मनु गर्ग, अखिल अग्रवाल, चिराग गोयल, आकाश जिंदल, अनुराग शर्मा, वाशू, नमन जैन, संदीप सिंहल, हर्ष शर्मा, नमन गोयल, उज्जवल शर्मा, रमन कौशल आदि मौजूद रहे।

