Khabarwala24 News Hapur : यूपी बोर्ड से संबंधित विद्यालयों में पढ़ाई के दौरान 11वीं में फेल छात्रों को भी अब इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए एक अप्रैल से दूरस्थ शिक्षा में पंजीकरण शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश पत्राचार शिक्षा संस्थान प्रयागराज ने मेरठ रोड स्थित दीवान इंटर कालेज को पंजीकरण केंद्र बनाया है। इससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।
दूरस्थ शिक्षा पद्धति विपरीत परिस्थितियों में छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करने का अच्छा विकल्प है। जो छात्र छात्राएं कक्षा 10वीं पास करने के बाद या 11वीं पास करने के बाद किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। ऐसे 10वीं पास विद्यार्थी को दो वर्षीय एवं 11वीं उत्तीर्ण छात्रों को एक वर्षीय कोर्स के लिए अपना पंजीकरण करना होता है।
पंजीकरण के बाद छात्र संस्थान से प्राप्त शिक्षण सामग्री से घर पर रहकर ही अध्ययन कर सकते हैं। परीक्षा का पाठ्यक्रम वहीं रहता है जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत मान्यता प्राप्त संस्थानों में होता है। इनकी परीक्षा भी यूपी बोर्ड के तहत ही संपादित होती हैं। साथ ही ऐसे छात्र जो ज्यादा उम्र होने के कारण नियमित शिक्षा के लिए स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं, उनके लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करना बेहतर कैरियर निर्माण में मददगार साबित होता है।
क्या कहते हैं प्रधानाचार्य
उत्तर प्रदेश पत्राचार शिक्षा संस्थान ने विद्यालय को पंजीकरण केंद्र बनाया है। जहां छात्र अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य वर्ग के विषयों में पंजीकरण कराया जा सकता है। मनोज कुमार, प्रधानाचार्य दीवान इंटर काले