Khabarwala 24 News Hapur: Dewan Public School मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम (Dewan Public School)
विद्यालय प्रबंध समिति के गणमान्य पदाधिकारी ममता दीवान तथा प्रसन्नता दीवान के साथ विद्यालय के निदेशक एच. एम. राउत एवं प्रधानाचार्या ममता शर्मा के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात् विद्यालय के बच्चों के द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से संबंधित भाषण, गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। परम्परागत परिधानों से सुसज्जित छात्रों ने अपनी शानदार नृत्य-प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
मातृभूमि की सेवा से बढ़कर कोई भी कर्म नहीं (Dewan Public School)
प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था । आज हम इसकी 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। देश की आजादी के लिए अनेक देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता का सर्वोच्च सुख प्रदान किया। अमर शहीदों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि मातृभूमि की सेवा से बढ़कर कोई भी कर्म नहीं है। हम राष्ट्र के निर्माण में शहीदों के योगदान को कभी भुला नहीं सकते । छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उन्होंने उन्हें देश-सेवा का व्रत दिलाया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं अतः उनमें बचपन से ही अनुशासन, संस्कार एवं देश-भक्ति का भाव जाग्रत करना आवश्यक है।