Monday, February 24, 2025

Dharmaveer 2 दबंग स्टाइल में Dharmaveer 2 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे सलमान खान, सबने किया गले लगाकर वेलकम, देखिए वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Dharmaveer 2 मुंबई में फिल्म ‘धर्मवीर 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। ये फिल्म ‘धर्मवीर’ का सीक्वल है जिसका ट्रेलर लॉन्च करने के एक इवेंट आयोजित किया गया है। इस ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान ने शिरकत की। उनके अलावा इस इवेंट पर गोविंदा, जितेंद्र और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आए लेकिन सलमान का स्वागत शानदार तरीके से किया गया।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी के अपनी वाइफ रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आईं। इस इवेंट में सलमान खान का भव्य स्वागत हुआ और वो मीडिया से रुबरू भी हुए।

सलमान खान की एंट्री बेहद स्टाइलिश (Dharmaveer 2 )

फिल्मी खबरों पर बारीकी से नजर रखने वाले मानव मंगलानी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान की दबंग एंट्री आप देख सकते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान की एंट्री बेहद स्टाइलिश रही। फिल्म प्रवीण तरडे की दिवंगत शिवसेना नेता आनंद घिरे की बायोपिक है।’

कई दिग्गज हुए शामिल (Dharmaveer 2 )

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान एक-एक करते सभी से मुलाकात करते हैं जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एक्टर अशोक सरफ, बोमन ईरानी, जितेंद्र और गोविंदा जैसे दिग्गज शामिल हैं। इसके बाद सीएम ने सलमान खान को शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया। वहीं फूलों का गुलदस्ता भी दिया गया।

ब्लैक टीशर्ट और ग्रे जींस में सलमान खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं। सलमान खान की एंट्री काफी दबंग स्टाइल में हुई जैसी उनकी वॉक है। कड़ी सुरक्षा के साथ सलमान इस इवेंट में शामिल हुए और फिर मंच पर उनका जिस तरह स्वागत हुआ वो देखने लायक है।

कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान पहुंचे (Dharmaveer 2 )

जब से सलमान खान के घर के बाहर कुछ लोगों ने फायरिंग की है तब से मुंबई पुलिस के जरिए उनकी सुरक्षा को काफी हद तक बढ़ा दिया गया है। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 थी और अब उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर है जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles