Khabarwala 24 News New Delhi: Dharmendra सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही 88 साल के हो चुके हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया काफी फ्रेंडली हैं। अमिताभ बच्चन की ही तरह वह भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन नए-नए वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं। साथ ही वह लगातार काम भी कर रहे हैं।
फैंस की बढ़ गई चिंता (Dharmendra)
ही-मैन 2023 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अहम रोल में दिखाई दिए थे और फिर शाहिद कपूर-कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में भी नजर आए। आज-कल अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धर्मेंद्र अब अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसे देखने के बाद अभिनेता के फैंस की चिंता बढ़ गई है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के एक पैर में प्लास्टर सपोर्टर नजर आ रहा है, जिसके चलते उनके फैन इस सोच में हैं कि आखिर ही-मैन को हुआ क्या है।
धर्मेंद्र का चर्चा में लेटेस्ट वीडियो (Dharmendra)
धर्मेंद्र का ये वीडियो देखने के बाद ज्यादातर फैन यही सवाल कर रहे हैं कि क्या धर्मेंद्र के हड्डी फिर टूट गई है? धर्मेंद्र का ये वीडियो देखने के बाद उनके बाद फैंस को यही लग रहा है कि उनके पैर में कुछ हो गया है, जिसके चलते उन्हें प्लास्टर चढ़ा है। हालांकि, दिग्गज स्टार ने ये नहीं बताया कि उनके पैर में ये प्लास्टर क्यों है और उन्हें क्या हुआ है। लेकिन, एक बात तो साफ है कि उनके इस वीडियो ने उनके फैंस को जरूर टेंशन में डाल दिया है, जो कॉमेंट करते हुए ही-मैन की खैर-खबरी जानने को बेताब नजर आ रहे हैं।
पैर में चढ़ा प्लास्टर (Dharmendra)
धर्मेंद्र अपना ज्यादातर समय अपने अपने फॉर्म हाउस में बिताते हैं। जहां से वह अक्सर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। कभी अपने फार्म हाउस में उगाई सब्जियां तो कभी खेती के गुर सिखाते धर्मेंद्र चर्चा में छाए रहते हैं। अब इसी फार्म हाउस से धर्मेंद्र ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद ही-मैन के फैन उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है और उन्होंने पैर में प्लास्टर क्यों पहना है। एक्टर को इस हाल में देखने के बाद उनके फैन काफी घबराए हुए हैं।
धर्मेंद्र 88 की उम्र में भी काफी एक्टिव (Dharmendra)
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपना जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें वह ग्रे स्वेटशर्ट और नीले रंग का पजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। ‘शोले’ के वीरू के सीधे पैरों में प्लास्टर चढ़ा हुआ दिख रहा है। इस वीडियो के साथ ही धर्मेंद्र के कैप्शन की भी चर्चा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘जख्मी शेर… बिजी अगेन।’ धर्मेंद्र आखिरी बार वोटिंग के दिन पैप्स के कैमरे में कैद हुए थे। दूसरी तरफ अभिनेता की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत की हैट्रिक लगाई है। हेमा तीसरी बार बीजेपी के टिकट से मथुरा से सांसद चुनी गई हैं।