खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (chc)धौलाना में एक बच्चे को समय से उपचार नहीं मिलने और उसकी मौत के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने धौलाना के सीएचसी अधीक्षक को पद से हटा दिया। दूसरे चिकित्सक को अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा तीन का तबादला अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कर दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जानकारी में आया था कि 29 दिसंबर की रात धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (chc) में जहीर नाम का व्यक्ति अपने 11 माह के बच्चे को लेकर पहुंचा था। उनके पुत्र को सांस लेने में समस्या थी। यहां पर चिकित्सक मौजूद नहीं मिले थे। आक्सीजन समय से नहीं मिल पाने के कारण मासूम की मौत हो गई थी।
इस मामले में दो सदस्य कमेटी का गठन किया गया था। टीम ने जांच की और रिपोर्ट में लापरवाही मिलने पर धौलाना सीएचसी अधीक्षक डाक्टर रोहित को उनके पद से हटा दिया गया। डाक्टर कपिल को सीएचसी अधीक्षक बनाया गया है। जबकि, अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट संजय चौधरी, स्टाफ नर्स निशा रानी और चिकित्सक दीपक चतुर्वेदी का जिले के दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरण किया गया है। सीएमओ ने बताया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं गढ़मुक्तेश्वर में भी एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर केपी सिंह को जांच सौंप दी गई है।