Friday, November 8, 2024

Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Dhruv jurel उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल जल्द ही हैदराबाद के लिए उड़ान भरते दिखेंगे। उनके साथ फ्लाइट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे दिग्गज क्रिकेटर मौजूद होंगे। ध्रुव अब जो उड़ान भरने वाले हैं, वह कोई सामान्य उड़ान नहीं है। वह उड़ान उन्हें उनके सपनों के करीब ले जाएगा, जिसके बारे में उन्होंने बचपन से सोच रखा था और रात दिन कड़ी मेहनत की थी।

आपको बता दें कि ध्रुव को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आज से कुछ महीने पहले तक उन्होंने सोचा तक नहीं होगा कि टीम इंडिया में उनकी इस तरह एंट्री हो जाएगी। 22 साल के इस खिलाड़ी के लिए यह सपना सच होने जैसा है।

ध्रुव जुरेल ने किस तरह गुजरा था बचपन (Dhruv jurel)

बता दें कि 22 साल के इस खिलाड़ी ने छोटी सी उम्र में कई बड़े कारनामे किए हैं। वह आगरा के रहने वाले हैं और उनके पिता सेना में थे, जिन्होंने करगिल युद्ध में भाग लिया था। वर्ष 2001 में जुरेल का जन्म हुआ और वह 10 साल के भी नहीं थे, जब उनके पिता बतौर हवलदार सेना ने रिटायर हो गए। इस समय ध्रुव जुरेल आगरा के आर्मी स्कूल में पढ़ते थे। उनके पिता चाहते थे कि बेटा सेना में अफसर बने और उनकी तरह देश की सेवा करे। इसी वजह से ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल ने बेटे को खेल से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने को कहा। स्कूल में दो महीने के लिए खेल का कैंप शुरू हुआ तो ध्रुव तैराकी में भाग लेने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचे।

यह भी पढ़े: MS Dhoni बात सुनकर गर्व से हर भारतीय का सीना हो जाएगा चौड़ा, भारत-मालदीव विवाद के बीच कही ये बात

तैराकी छोड़ क्रिकेट आया पसंद (Dhruv jurel)

बचपन में ध्रुव ने अपने पिता से झूठ बोला था कि वह स्कूल में सिर्फ तैराकी सीख रहे हैं। जब पिता को पता चला कि ध्रुव ने क्रिकेट कोचिंग के लिए भी दाखिला लिया है, तो फिर उन्हें पिता के जबरदस्त गुस्से का सामना करना पड़ा था। जब तैराकी की कक्षाएं चलती थीं तो ध्रुव क्रिकेट खेलते हुए और बेहतरीन शॉट लगाते हुए दिखते थे।ध्रुव को क्रिकेट बहुत पसंद आया और उन्होंने तैराकी छोड़ क्रिकेट में अपना नाम लिखा लिया। उनके पिता को भी जल्द ही अहसास हुआ कि बेटा क्रिकेट को लेकर काफी भावुक है और फिर उन्होंने ध्रुव को अपने सपने को पूरा करने की अनुमति दी। बताया जाता है कि ध्रुव को जब बैट चाहिए था, तो उनके पिता ने बल्ला लाने के लिए अपने दोस्तों से 800 रुपये कर्ज लिए थे।

पिता की इच्छा थी बेटा करें सरकारी नौकरी की तैयारी (Dhruv jurel)

 

ध्रुव थोड़े बड़े हुए तो उनके पिता चाहते थे कि वह सरकारी नौकरी पाने पर ध्यान दें और उन्होंने ध्रुव को क्रिकेट खेलना बंद करने के लिए कहा था, लेकिन बेटे ने मन बना लिया था। उनके पिता घर पर आर्थिक समस्याओं के कारण असहाय थे। ध्रुव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैंने अपने पिता से कहा कि किट की कीमत लगभग 8000 रुपये होगी और वह कीमत सुनकर चौंक गए और मुझे क्रिकेट खेलना बंद करने के लिए कहा।’ आर्मी से रिटायर पिता के लिए बिना कुछ सोचे-समझे क्रिकेट किट खरीदना आम नहीं था। साथ ही वह चाहते थे कि बेटा सेना में अफसर बने। इस वजह से वह किट नहीं खरीद रहे थे। ऐसे में ध्रुव ने कहा कि अगर उन्हें क्रिकेट किट नहीं मिली तो वह घर छोड़ देंगे। ऐसे में उनकी मां ने सोने की चेन बेचकर बेटे को किट दिलाई।

मध्यक्रम बल्लेबाज के साथ बने विकेट कीपर (Dhruv Jurel)

क्रिकेट में ध्रुव की रुचि और प्रतिभा देखकर पिता भी उनका समर्थन करने लगे। ध्रुव उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके बाद उन्हें 2020 में विश्व कप के लिए भारत की अंडर -19 टीम के लिए चुना गया। यहां से ध्रुव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 2020 में देश की अंडर-19 टीम के उपकप्तान भी बनाए गए। उनकी टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश से हार गई, लेकिन ध्रुव ने अपनी कप्तानी में अंडर-19 एशिया कप जीता। करियर की शुरुआत में ध्रुव ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे,

लेकिन उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं थी। ऐसे में उन्होंने विकेटकीपिंग में हाथ आजमाया और इस रोल में उन्होंने सभी को प्रभावित किया। इसके साथ ही वह मध्यक्रम बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपर भी बन गए।

आईपीएल से चर्चा में आए (Dhruv Jurel)

ध्रुव ने 2022 में विदर्भ के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और अब तक उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 790 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 249 रन है। ध्रुव ने 10 लिस्ट-ए और 23 टी-20 मैच भी खेले हैं। उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, उन्हें पहला मौका आईपीएल 2023 में मिला। आईपीएल में ध्रुव ने 5 अप्रैल 2023 को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट प्लेयर डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 15 गेंद पर 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इसके बाद से ही वह चर्चा में आ गए। ध्रुव ने अब तक 13 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 172.72 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं और आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान ने इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को रिटेन किया।

ध्रुव धोनी को मानते हैं आदर्श (Dhruv Jurel)

ध्रुव धोनी की तरह भारतीय टीम की कप्तानी भी करना चाहते हैं। विकेट के पीछे धैर्य और चतुराई के साथ विपक्षी बल्लेबाजों को फंसाने में उन्हें महारत हासिल है। वहीं, बल्लेबाजी में वह एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श मानते हैं। फिटनेस के मामले में वह विराट कोहली के कायल हैं। इस साल आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब उनके पास देश को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका है। रोहित और विराट सरीखे दिग्गज बल्लेबाजों की देखरेख में 22 साल के ध्रुव के पास अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अभी काफी समय भी है।

Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट

add
add

Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट Dhruv Jurel बल्ला खरीदने के लिए पिता ने लिया था कर्ज ; सोने की चेन बेच मां ने दिलाई क्रिकेट किट

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!