Khabarwala 24 News New Delhi : Dia Mirza Interview एक्ट्रेस दीया मिर्जा का बॉलीवुड करियर काफी खास रहा है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से लोगों का दिल जीता। जिसके बाद वो सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के साथ भी काम करती नजर आईं। वो ‘मिस वर्ल्ड’ जैसे बड़े कॉम्पिटीशन में प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के सामने रह चुकी हैं। हालांकि दीया ‘मिस वर्ल्ड’ तो नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने ‘मिस एशिया पैसिफिक’ का खिताब जीता था।
दीया को नहीं हुआ फिल्मी सेट्स पर सुरक्षित महसूस (Dia Mirza Interview)
दीया के करियर की शुरुआत आसान नहीं थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में भले ही बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन उन्हें अपनी फिल्मों के सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं हो पाया। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में किया है। दीया ने हाल ही में अपने फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस होने के फायदे के साथ-साथ उसके नुकसान पर भी बात की।
फीमेल एक्टर्स की सुरक्षा पर दीया ने दी ये प्रतिक्रिया (Dia Mirza Interview)
उन्होंने फीमेल एक्टर्स की सुरक्षा पर कहा, ‘मुझे काफी समय तक सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं हुआ।’ ‘मैंने हमेशा अपनी हेयरड्रेसर को अपने साथ रूम शेयर करने को कहा क्योंकि मुझे कोई भी इंसान अचानक मेरे दरवाजे पर दस्तक देता हुआ नहीं चाहिए था लेकिन मुझे पता था कि मेरे साथी काम करने वालों के दरवाजों पर वो दस्तक देने आएंगे।’
सलमान खान ने रखा दीया का ध्यान, दिया अपना सपोर्ट (Dia Mirza Interview)
दीया ने अपनी बातचीत में सुपरस्टार सलमान खान का भी नाम लिया। उन्होंने बताया कि जब वो उनके साथ फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में काम कर रही थीं, तब सलमान ने उन्हें सेफ रखा। वो उनका काफी ध्यान रखा करते थे। दीया ने कहा, ‘मुझे याद है जब मैं सलमान के साथ काम कर रही थी। तब हम बाहर के लोकेशन में भी शूट कर रहे थे। सलमान बहुत बड़े स्टार थे तो काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती थी। वो मेरा बहुत ध्यान रखते थे।
नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘IC:814’ में भी काम कर चुकी (Dia Mirza Interview)
मैं कभी नहीं भूलूंगी वो पल जब सलमान को उनके लोग गाड़ी में बैठाकर ले जाया करते थे और सलमान मेरे बारे में सोचते थे। बात करें दीया मिर्जा की, हाल ही में उन्हें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘नादानियां’ में देखा गया था। वो इब्राहिम की मां का किरदार निभाती नजर आई थीं। इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘IC:814’ में भी काम कर चुकी हैं।