खबरवाला 24 न्यूज : हापुड़: यूपी डायल 112 की सूचना देने के बाद घटनास्थल पर पहुंचने के रेस्पांस टाइम को लेकर सभी जिलों की सूची जारी की गई है। जिसमें प्रदेश भर में हापुड़ जिला 13 वें स्थान पर है। प्रथम स्थान पर जिला गौतमबुद्धनगर जनपद का है। अगर मेरठ जोन की बात करें तो जिला दूसरे नंबर पर है। वहीं पहले नंबर पर बागपत जिला है।
अपराधियों की धरपकड़ और पीड़ितों को तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए डायल-112 पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) सेवा शुरू की गई है। आपातकालीन नंबर 112 के जरिए फायर ब्रिगेड, चिकित्सा और पुलिस की सहायता तत्काल मुहैया हो जाती है। पुलिस लगातार पीड़ितों की मदद कर लोगों की जान बचाने का काम भी कर रही है।
जिले में पिछले एक माह में 3463 शिकायत डायल-112 पर दर्ज हुई हैं। इन शिकायतों के मिलने पर पुलिस पीड़ित के पास मात्र औसतन 08.04 मिनट में मौके पर पहुंची और पीड़ित की मदद की।
दिसंबर माह की जारी रेकिंग में जिला गौतमबुद्ध नगर बेहतर रेस्पांस टाइम में 06:22 मिनट निकाल कर पहले पहले स्थान पर रहा है। मेरठ जोन के जिलों में पहले स्थान पर बागपत बेहतर रेस्पांस टाइम में 08:03 मिनट निकाल कर पहले जबकि 08:04 मिनट के साथ हापुड़ दूसरे स्थान पर रहा। शुक्रवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम और एसपी दीपक भूकर ने कोतवाली नगर स्थित डायल-112 कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया है।