Khabarwala 24 News New Delhi : Diference Between Electric Scooter होंडा ने 2024 के आखिर में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे अब इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। यह ग्राहकों तक पहुंचने लगा है। दोनों में से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पॉपुलर Activa का बैटरी वर्जन है, जिसे Activa-e नाम दिया गया है, जबकि दूसरा बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे QC1 नाम दिया गया है। अगर आप भी होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो और दोनों को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो यहां दोनों में अंतर देख लीजिए. यह बजट, डिजाइन और रेंज के मामले में काफी अलग-अलग हैं।
1. डिजाइन (Diference Between Electric Scooter)
डिजाइन की बात करें तो होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में सामने की तरफ हैंडर पर LED DRL देखने को मिल जाती है। नीचे डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं, जबकि QC1 में नॉर्मल एलॉय हैं और डिस्क ब्रेक नहीं है।
2. फीचर्स (Diference Between Electric Scooter)
इलेक्ट्रिक एक्टिवा में 7 इंच का LED डिस्प्ले मिल जाता हैं. जिसमें नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिवी, कॉलिंग और म्यूजिक जैसे कई फीचर्स जाते हैं, जबकि QC1 में 5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सिर्फ बैटरी, रेंज और स्पीड ही देख सकते हैं।
3. बैटरी और स्टोरेज (Diference Between Electric Scooter)
दोनों स्कूटरों में बैटरी पैक का बड़ा अंतर है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक में स्वाइपेबल बैटरी पैक मिलता है, जबकि QC1 फिक्स बैटरी पैक मिलता है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक में अंडर सीट स्टोरेज नहीं है, जबकि QC1 में 26 लीटर का बेहतरीन अंडर सीट स्टोरेज मिल जाता है।
4. रेंज और चार्जिंग (Diference Between Electric Scooter)
दोनों स्कूटरों की रेंज की बात करें तो एक्टिवा इलेक्ट्रिक 2 बैटरी के साथ 102 किमी की सिंगल चार्ज रेंज देता है। इन्हें 2 हजार रुपये के सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड बार होंडा पावर स्टेशन बदला जा सकता है। इसे चार्ज करने में चुटकियों का समय लगता है। दूसरी ओर QC1 में 80 किमी की रेंज मिलती है। इसे चार्ज करने में 4-5 घंटे लगते हैं।
5. स्पीड और कीमत (Diference Between Electric Scooter)
स्पीड की बात करें तो QC1 की टॉप स्पीड 50 kmph तक जा सकती है, जबकि एक्टिवा इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 80 kmph तक जा सकती है। कीमत की बात करें तो QC1 को खरीदने के लिए 90 हजार रुपये खर्च करने होंगे। दूसरा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लिए आपको 1.17 लाख रुपये कम से कम खर्च करने होंगे।