Khabarwala 24 News New Delhi: Dilip Joshi Birthday ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कॉमेडी शो में सालों से हिस्सा है दिलीप जोशी (जेठालाल)। इस शो को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं और इसकी टीआरपी टॉप 20 में रहती है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गढ़ा का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी उम्र के इस पड़ाव पर भी लोगों को खूब हंसा रहे हैं। उनकी कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आती है।
ट्रैवेल एजेंसी के कभी को-ओनर थे दिलीप जोशी (Dilip Joshi Birthday)
26 मई 1968 को गुजराती परिवार में जन्में दिलीप जोशी को बीसीए के दौरान इंडियन नेशनल थिएटर में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। साल 1985 से लेकर साल 1990 तक दिलीप जोशी एक ट्रैवेल एजेंसी के को-ओनर भी रह चुके हैं। दिलीप जोशी ने जयमाला से शादी की है, जिनसे उन्हें दो बच्चे नीयति और रित्विक जोशी हैं।
दिलीप जोशी ने की जी तोड़ कोशिश (Dilip Joshi Birthday)
एक्टिंग का शौक दिलीप जोशी को बचपन से था, लेकिन सही मौका ना मिलने के कारण एक्टर ने ट्रैवेल एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था। दिलीप को उसी दौरान सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया (1989) आफर हुई, जिसमें उन्होंने रामू नाम के नौकर का रोल प्ले किया था। इसके बाद वे कई गुजराती ड्रामा में दिखे।
इन शोज और फिल्मों में किया काम (Dilip Joshi Birthday)
फिल्मों की बात करें तो दिलीप जोशी ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘वन टू का 4’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्में की हैं. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और ‘हम सब बराती’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘कभी ये कभी वो’, ‘दो और दो पांच’, ‘क्या बात है’, ‘एफआईआर’, ‘हम सब एक हैं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे टीवी सीरियल किए हैं।