Thursday, November 7, 2024

दिशा: सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जलनिगम, बिजली निगम के अफसरों को लगाई फटकार, कुंवर दानिश अली ने भी अवैध खनन पर जताई नाराजगी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur : विकास भवन सभागार में क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने  (दिशा) जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। सांसद ने बिजली निगम और जल निगम के अफसरों को फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार -प्रसार विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित किया जाए। ताकि, पात्र लाभार्थी आगे आकर सरकार की समस्त योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके और वह अपने परिवार का आर्थिक विकास को आगे बढ़ा सके। बैठक में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उठाई गई समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। संचालन मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने किया।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जलनिगम और बिजली निगम के अफसरों को लगाई फटकार

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने एक्शन विद्युत निगम को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं वरना उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। में सांसद ने सीवर प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे सहायक अभियंता को बुलंदशहर रोड पर सीवर कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण फटकार लगाई और कहा कि 1 सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कर उसकी जानकारी उन्हें और जिलाधिकारी को दी जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ताकि, समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में सभी विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Danish Ali
Danish Ali

सांसद कुंवर दानिश अली ने प्रधानमंत्री आवास योजना में एक भी अनुसूचित जाति का पात्र न होने पर उठाया सवाल

दिशा की बैठक में सांसद कुंवर दानिश अली ने विभिन्न योजनाओं का संबंधित अधिकारियों से जायजा लिया, खासकर पीएमजीएसवाई सड़कों में हो रहे गड़बड़ी का संज्ञान लेते हुये अधिशासी अभियंता से जवाब तलब किया एवं सड़कों की गुणवत्ता को सही करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में इस वर्ष एक भी पत्र अनुसूचित जाति से ना होने पर सवाल किया और इसको गंभीरता से लेने के निर्देश दिये लेकिन अधिकारियों ने कहा की ये शासन से ही इसकी सूची आती है।

क्षेत्र में बिजली अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के लोगों से अवैध उगाही किए जाने का मामले पर माननीय सांसद कुँवर दानिश ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है और ये लोग उनसे अवैध उगाही कर रहे हैं, उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं होगा।

सांसद ने अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया

सांसद कुंवर दानिश अली ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अवैध खनन के मुद्दे का भी संज्ञान लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस गम्भीर समस्या का जल्द समाधान निकाले और क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को जल्द से जल्द रोका जाए। अन्यथा इस मुद्दे को वह संसद में उठाएंगे। संसद कुँवर दानिश अली ने बैठक के पश्चात टीवी के मरीजों को पोस्टिक किट वितरण किया।

इन योजनाओं पर की गई समीक्षा

केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, सुगम्य भारत अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण सेवाएं, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, दूरसंचार सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित विद्युत विकास योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा की।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक सदर विजयपाल आढती, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार , जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज, डीसीएनआरएलएम आशा देवी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

sda
sda

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!