khabarwala24 News Hapur : हापुड स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल बिजली कटौती से परेशान होकर अधिशासी अभियंता से मिला। उन्होंने दिल्ली रोड इंडस्ट्रीयल फीडर की आपूर्ति बार बार बाधित होने पर रोष व्यक्त किया। फैक्ट्री की चांबी सौंपते हुए घेराव किया। उद्यमियों ने स्पष्ट कहा कि अगर आपूर्ति की यहीं स्थिति रही तो वह फैक्ट्री बंद कर देंगे। रोज रोज की परेशानी से वह परेशान हो गए हैं। सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा।
सोमवार की दोपहर को बिजली आपूर्ति से परेशान हापुड स्माल स्कैल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल अतरपुरा चौपला स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर पहुंचा। जहां लचर बिजली आपूर्ति को लेकर रोष व्यक्त करते हुए घेराव किया। उन्होंने कहा कि आपूर्ति सुचारू रूप से न मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। इससे उद्योग चलाना मुश्किल हो रहा है।
एसोसिएसन के सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हापुड में उद्योग लगाने के लिए कहते हैं, लेकिन विद्युत विभाग के अफसर फैक्ट्री बंद कराने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली रोड इंडस्ट्रीयल फीडर की आपूर्ति सुचारू नहीं कराई गई तो धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। अमन गुप्ता ने कहा कि उद्यमियों को किसी भी हाल में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उद्यमी समय से बिल देते हैं, उसके बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
यह रहे मौजूद
हापुड स्माॅल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव अमन गुप्ता व अमित मित्तल, संजय सिहल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, व राकेश महेश्वरी व ब्रहमानंद शर्मा रोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे।