खबरwala 24 न्यूज हापुड़: जनपद हापुड़ में आगामी 24 जनवरी को होने वाले जिला इंवेस्टर्स समिट 2023 को लेकर विभिन्न विभागों के अफसर तैयारी में जुटे हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में इंवेस्टर्स समिट का लोगो जिलाधिकारी मेधा रूपम ने लांच किया ।
17 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हुए साइन
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इंवेस्टर्स समिट को सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि अभी तक 17 हजार करोड़ रुपये के एमओयू इंवेस्मेंट के लिए साइन हुए हैं। जिसमें से लगभग दो हजार पांच सौ करोड़ रुपये के पर्यटन विभाग से संबंधित है। यह हापुड़ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उद्यमियों से अनुरोध किया कि वह हापुड़ को इंवेस्टमेंट का हब बनाए और जिला इंवेस्टर्स समिट 2023 को सफल बनाएं।
जिला प्रशासन पूर्ण रूप से उनका सहयोग करेगा। वहीं जिले में उद्योग धंधों को बढ़ावा मिलने से रोजगार के पद सृजन होंगे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।