खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: सर्दी से गरीबों के बचाव के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्राम उपैड़ा में जरूरतमंद और गरीबों को कंबलों का वितरण किया।
मंगलवार को जिलाधिकारी ग्राम उपेड़ा पहुंची और गरीबों को कंबल का वितरण किया। इसके साथ ही गांव में बनी लाइब्रेरी और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। उपजिला अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 20 गांवों का शीतकालीन भ्रमण/ जन चौपाल का कार्यक्रम तय कर दिया गया। जनचौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि भूमि संबंधित मामले ,वरासत खतौनी इत्यादि मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा तथा विधवा पेंशन निराश्रित वृद्धा अवस्था पेंशन संबंधित मामले तथा जरूरतमंदों को पेंशन संबंधित मामले भी निपटाए जाएंगे। ग्रामीणों की बिजली, पेयजल व भूमि से संबंधित मामले तथा अन्य मामलों को भी जन चौपाल में निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार हापुड़, ग्राम प्रधान अमरपाल सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।