Khabarwala24 News Hapur : प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार सुबह कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक शुरू हुई। जिसमें जनपद में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा शुरू की गई।
रविवार सुबह को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक शुरू हुई। जिसमें विकास कार्यों चर्चा शुरू की गई। विभिन्न अधिकारियों ने अपने अपने विभाग द्वार कराए जा रहे कार्यों आदि के बारे में जानकारी दी।
जिला योजना वर्ष 2021-22
शासन द्वारा अनुमोदित परिव्यय-16823 लाख
अवमुक्त धनराशि-9839.68 लाख
अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष अवमुक्त का प्रतिशत -58.48 प्रतिशत
अवमुक्त के सापेक्ष व्यय का प्रतिशत-99.34 प्रतिशत
जिला योजना वर्ष 2022-23
शासन द्वारा अनुमोदित परिव्यय-16823 लाख
अवमुक्त धनराशि-10585.73 लाख
अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष अवमुक्त का प्रतिशत -62.92 प्रतिशत
अवमुक्त के सापेक्ष व्यय का प्रतिशत-95.94 प्रतिशत
इन विभागों के अफसर ले रहे हैं बैठक में भाग
जिला योजना की बैठक में कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन, दुग्ध, सहकारिता, वन विभाग, ग्राम्य विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन, रोजगार कार्यक्रम (ग्राम्य विकास विभाग), भूमि सुधार, पंचायती रात, लघु सिंचाई(मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना) अतिरिक्त ऊर्जा, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, सड़क एवं पुल, पर्यावरण, पर्यटन विभाग समेत करीब 46 विभागों के अधिकारी बैठक में भाग ले रहे हैं।
कौन कौन हैं मौजूद
जिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष , रेखा हूण, डीएम प्रेरणा शर्मा, विधायक विजयपाल अाढ़ती, विधायक धर्मेश तोमर, राजीव अग्रवाल योजना समिति के सदस्य आदि मौजूद हैं।