खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : खून की जरूरत पड़ने पर रोगी के परिजन को अब दूसरे जिले की भागदौड़ नहीं करनी होगी। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए अस्पताल में उपकरण पहुंचने शुरू हो गए हैं। हालांकि, पूरे उपकरण मिलने के बाद ही ब्लड बैंक की शुरूआत हो सकेगी। इस ब्लड बैंक के शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।
जिले में तीन मेडिकल कालेज सहित पांच ब्लड बैंक संचालित हैं। जबकि, जिला संयुक्त चिकित्सालय में अब तक ब्लड बैंक नहीं है। ऐसे में मरीज को खून की आवश्यकता पड़ने पर दूसरे जिलों की दौड़ लगानी पड़ती है। भागदौड़ में अक्सर देरी होने पर मरीज की कई बार जान भी चली जाती है। लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला अस्पतालों में ब्लड बैंक शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर प्रदीप मित्तल ने बताया कि ब्लड बैंक को संचालित करने के लिए उपकरणों की आवश्यकता है। कुछ उपकरण मिल चुके हैं और अन्य की डिमांड मुख्यालय को भेजी गई है।
ब्लड बैंक में किन किन चीजों की होती है आवश्यकता
ब्लड बैंक के लिए रेफ्रिजरेटर, किट स्टोरेज रेफ्रिजरेटर, डोमोस्टिक रेफ्रिजरेटर, एलाइजा की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार डोनर काउच, बीसीएम विद एजिटेटर, डाइ इलेक्ट्रिक ट्यूब सेलर, निडिल डिस्ट्रायर, बाइनाकुलर माइक्रोस्कोप, इक्विपवेटर विद थरमोस्टेट की जरूरत पड़ती है। सीरोलाजिकल वाटर बाथ, टेबिल टाप सेंट्रीफ्यूज, सेल काउंटर, कोएगुलोमीटर, स्टेरलाइज, कनेक्टिंग डिवाइस, पीएच मीटर, लैमिनर एयर फ्लो भी ब्लड बैंक के लिए चाहिए होते हैं।