Monday, December 23, 2024

चार साल बाद हुआ तलाक, महिला ने फोटोग्राफर से मांगा रिफंड, चैट्स हुई वायरल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News : हर कोई चाहता है कि अपनी जीवन के शानदार पलों की तस्वीर कैद कर रखा जाए, ताकि समय समय पर उन पलों को याद किया जा सके। शादी का वह पल है जिसे हर कोई याद रखना चाहती है। शादी के खूबसूरत पलों को तस्वीर के रूप में कैद करने के लिए वेडिंग फोटोग्राफरों की मदद ली जाता है। अगर फोटोग्राफर द्वारा खीचें गए यादगार पल अच्छे होते हैं, तो उसे दोबारा भी आयोजनों में बुलाया जाता है। मगर एक महिला ने शादी के चार साल बाद वेडिंग फोटोग्राफर को संपर्क कर एक अनोखी डिमांड कर दी। उसने पैसा वापस करने की मांग की। कारण यह बताया गया कि उसका अब तलाक हो गया है। इन लोगों के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

पहले तो वेडिंग फोटोग्राफर को लगा कि कोई उससे कोई मजाक कर रहा है, लेकिन बाद में जानकारी करने पर मालूम पड़ा कि महिला वाकई में रिफंड चाहती है। फोटोग्राफर ने रिफंड करने से इनकार कर दिया और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर कर दिए। उसका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पोस्ट पर लगो जमकर कमेंट कर रहे हैं। लैंस रोमियो फोटोग्राफर नाम के अकाउंट से चैट्स शेयर किए गए हैं। जिसके कैप्शन में फोटोग्राफर ने अपनी जिंदगी को फिल्मी बताया है.

babita add
babita add

मैसेज में महिला ने क्या कहा ?

मैसेज में महिला बोलती है, ‘मुझे नहीं पता कि आपको मैं अभी भी याद हूं. आपने 2019 में डर्बन में मेरी शादी पर मेरे लिए फोटोशूट किया था। खैर, अब मेरा तलाक हो गया है और अब उन तस्वीरों की मुझे और मेरे पूर्व पति को जरूरत नहीं है। आपने बेहतरीन काम किया था, लेकिन वो अब बेकार हो गई हैं क्योंकि हमारा तलाक हो चुका है, जो पैसा हमने दिया था, मुझे उसका रिफंड चाहिए क्योंकि अब हमें उनकी जरूरत नहीं है.’

महिला के पूर्व पति ने भी किया संपर्क

मैसेज में इसके बाद फोटोग्राफर पूछता है कि कहीं ये मजाक तो नहीं है, इस पर महिला ना में जवाब देती है। फिर फोटोग्राफर पैसा लौटाने से इनकार कर देता है। इसके बाद महिला कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देती है, जिस पर फोटोग्राफर ने सहमति जताई। स्क्रीनशॉट्स वायरल होने पर महिला के पूर्व पति ने फोटोग्राफर से संपर्क किया। उसने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘मैंने आर्टिकल्स पढ़े. मैं उसकी तरफ से माफी चाहता हूं.’ पूर्व पति ने इस मामले को ‘शर्मनाक’ बताया है। फोटोग्राफर के पोस्ट पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मामले पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि कोई महिला ऐसा भी बोल सकती है। सबको लग रहा है कि कहीं वह मजाक तो नहीं कर रही।

चार साल बाद हुआ तलाक, महिला ने फोटोग्राफर से मांगा रिफंड, चैट्स हुई वायरल

चार साल बाद हुआ तलाक, महिला ने फोटोग्राफर से मांगा रिफंड, चैट्स हुई वायरल

चार साल बाद हुआ तलाक, महिला ने फोटोग्राफर से मांगा रिफंड, चैट्स हुई वायरल

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles