Khabarwala 24 News Hapur: DM जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शुक्रवार की सुबह को उद्यान विभाग के तहत राजकीय आलू अनुसंधान केंद्र बाबूगढ़ पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सेंटर फॉर एक्सीलेंस फ़ॉर पोटैटो तथा टिश्यू कल्चर लैब का निरीक्षण किया।
गुणवक्ता का रखें विशेष ध्यान (DM)
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होंने कहा कि कागजों में जिस मानक की शासकीय स्वीकृति प्राप्त है, उसी मानक की अनुसार कार्य को पूर्ण कराया जाए।
किसानों के लिए उपयोगी होगा साबित (DM)
उन्होंने ने कहा कि सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर पोटैटो तथा टिश्यू कल्चर लैब जनपद के किसानों के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के आलू बीज ब्रीडर स्तर के बीजों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे । जिससे किसानों की फसल की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
डीएम को दी जानकारी (DM)
निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर हरित कुमार ने टिशु कल्चर लैब तथा सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर पोटैटो के बारे में जानकारी दी इस दौरान उद्यान अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।