Friday, November 8, 2024

DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: DM जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की कानून व्यवस्था एवं एंटी भू-माफिया के विरूद्ध की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पोस्को एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, जिला बदर, गैंगस्टर तथा अन्य प्रमुख अपराधों जैसे हत्या, डकैती, लूट आदि केसों पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मुकदमों की विवेचना निर्धारित अवधि में हो (DM)

जिलाधिकारी ने कहा कि दर्ज केसों की विवेचना निर्धारित समय अवधि में की जाए। इसके साथ ही विवेचन प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि पास्को एक्ट के तहत दर्ज केसों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है, गिरफतारी से अपराधी जेलों में होते हैं जिससे अपराधों की संख्या में कमी आती है। उन्होंने कहा कि किसी केस के मुख्य अपराधी को जेल भेजने के पश्चात उनके सहअभियुक्तों तथा सहयोगियों पर भी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सहअभियुक्तों तथा सहयोगियों मुख्य अपराधी के प्रतिनिधि के तौर पर अपने गैंग को संचालित करने लगते हैं। जिससें कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होती हैं।

भूमाफियाओं को चिंहित कर कार्रवाई करें (DM)

उन्होंने जनपद में अवैध खनन रोकने के लिए सभी उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए साथ ही संयुक्त अभियान गोपनीय ढ़ग से संचालित किया जायें। एंटी भू माफिया पर की गई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एंटी भू माफिया पर कार्रवाई मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। अतः सभी अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके विभाग की अतिक्रमित भूमि की सूचना सम्बन्धित अधिकारी को गाटावार विवरण सहित देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एंटी भूमाफिया पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से निस्तारण किया जाए । जिससे सूचना पुनः दर्ज न की जाए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम तथा सीओ से भूमाफियाओं को चिन्हित करके कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद (DM)

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक, थाना प्रभारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम

add
add

DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम DM न्यायालय में लंबित मुकदमों की प्रभावी ढंग से की जाएं पैरवी :डीएम

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!