Hapur News Khabarwala24News hapurः जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए 24 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने के लिए सूक्ष्म निरीक्षण टीम का गठन किया। इस टीम में एआरटीओ प्रवर्तन, एक्सईएन पीडब्लूडी, सीओ ट्रेफिक व एचएचआई की टीम को शामिल किया गया। डीएम सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रही थी।

एक अप्रैल से परिवहन विभाग चलाएगा अभियान
डीएम ने कहा कि जून माह में ही स्कूल बसों की जांच कर ली जाए। इस पर एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि जनपद में 352 स्कूली वाहन है। इनमें 46 वाहनों की फिटनेस नहीं हुई है। एक अप्रैल से परिवहन विभाग इन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी के साथ बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। किसी भी हाल में सड़क किनारे ट्रक न खड़े हो।
सीएमओ को दिए निर्देश
डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों की सूची भी बनाई जाए। अगर सड़क दुर्घटना होने पर कोई मरीज प्राइवेट अस्पताल में जाना चाहता है, तो उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाए। डीएम ने यह भी कहा कि ओवर लोड वाहनों पर परिवहन विभाग कार्यवाही करें। इसके लिए प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाई जाए। ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सकें।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम सदर सुनीता सिंह, सीओ ट्रेफिर स्तुति सिंह, सीएमओ डा.सुनील कुमार, पीडी एनएचएआई, डीआईओएस, खंड शिक्षा अधिकारी आदि शामिल रहे।